उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की कलेक्ट्रेट में आज अधिवक्ताओं ने सदर कोतवाल, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के लगाए नारे लगते हुए जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा। आपको बताते चलें एक दिन पूर्व जनसंपर्क के दौरान सदर कोतवाल व सपा समर्थकों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई थी।
जिसमें सदर कोतवाल ने 41 लोगो को नामजद करते हुए डेढ़ सौ अज्ञात के खिलाफ धारा 188 व 171 (ज) का केश दर्ज किया है। अधिवक्ताओं ने सदर कोतवाल अमित मिश्रा को भाजपा का एजेंट बताते हुए सत्ता पक्ष के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है।
अधिवक्ताओं का कहना है जिनके नाम केश दर्ज किए गए हैं वह मौके पर मौजूद ही नहीं थे। सदर कोतवाल सत्ता पक्ष के इशारे पर बीजेपी प्रत्याशी को फायदा पहुंचाने के लिए जाति विशेष के लोगों के नाम केश दर्ज कर उनके घरों में दबिश देकर उनको डराधमका रहे है।
अधिवक्त आज लामबंद नज़र आये सभी ने एक शुर में सदर कोतवाल को दोषी ठहराते हुए हटाये जाने की माँग की अधिवक्ताओं का कहना है सदर कोतवाल के रहते निष्पक्ष चुनाव होना असंभव है। इसलिए चुनाव आयोग इस मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल सदर कोतवाल को पद से हटाते हुए कार्रवाई करे।
वही सपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने कहा और सदर कोतवाल द्वारा दर्ज किए गए केश को वापस लिया जाए। अगर ऐसा नही हुआ तो अधिवक्ता हड़ताल कर आरपार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414