उत्तर प्रदेश प्रतापगढ जिले में शॉर्ट सर्किट होने से घर की गृहस्थी जलकर खाक हो गई वही आग की लपटों से पीड़ित के पशुपालन में आग लगने से 2 गायों की दर्दनाक मौत हो गई । आग लगने से अब पीड़ित परिवार के साथ खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है शासन की तरफ से लेखपाल ने मौके का निरीक्षण करके रिपोर्ट शासन को भेज दिया है। पट्टी तहसील क्षेत्र के डेईडीह धौराहरा गांव के रहने वाले उदय राज यादव हैंड पंप बनाने का काम करता है । उनकी दो बेटियों में बड़ी बेटी की शादी मई महीने के अंतिम सप्ताह में है । बारात आने के लिए पूरी तैयारियां चल रही थी। शाम के समय शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक उदय राज के छप्परनुमा रिहायशी मकान में आग लग गई।
आग की लपटें देखकर घर की महिलाएं चीखने चिल्लाने लगी शोर मचाया तो आसपास के लोग दौड़े तब तक आग की लपटें उनके बगल पशुशाला में रखे छप्पर में पकड़ लिया और उसके अंदर बंधी दो गाय बुरी तरीके से जल गई। ग्रामीण बाल्टी लेकर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन थोड़ी ही देर में बेकाबू आग ने दोनों छप्परों को अपने आगोश में लेकर सब कुछ खाक कर दिया। अब पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने के लिए मजबूर है। शादी की तैयारियों पर लगा ग्रहण, अरमानो पर लगी आग से मायूसी
उदयराज के घर पर मई महीने के अंतिम सप्ताह में बड़ी बेटी की शादी के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही थी जिसके लिए उदयराज आवश्यक सामान खरीद कर छप्परनुमा मकान में रख रहा था। घर मे लगी आग से जहां शादी की तैयारियों पर ग्रहण लग गया वही आग ने अरमानों को खाक करके परिवार को खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर कर दिया।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट
