उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सदर अस्पताल में भर्ती आफरीन पत्नी मो अजहर निवासी ज्वालागंज सदर कोतवाली निवासी मरीज़ा को प्रसव हुआ है। प्रसव के दौरान रक्त की कमी के चलते मरीज को बी पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता थी जिले में रक्त की कमी के चलते मरीज के तीमारदार मो अजहर परेशान थे। जिस मो अजहर ने सर्व फार ह्यूमैनिटी से सम्पर्क किया।
सर्व फार ह्यूमैनिटी ग्रुप में डालते है टीम के सदस्य राहुल कुमार निवासी गंगानगर सदर कोतवाली क्षेत्र निवासी देर न करते हुए जिला अस्पताल पहुचे और मरीज आफ़रीन के लिए अपना अठाइसवा रक्तदान किया। वही दूसरे केस में अर्जुन मिश्रा पुत्र राम निरंजन मिश्रा जो कि जिले के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है मरीज को पीलिया व टायफाइड के कारण रक्त की कमी हो गयी।
जिस पर मरीज के तीमारदार ने सर्व फार ह्यूमैनिटी से सम्पर्क किया जिस पर सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम के सदस्य संदीप निवासी ज्वालागंज ने देर न करते हुए रक्त केंद्र पहुचे और मरीज अर्जुन मिश्रा के लिए रक्तदान किया । जिले में रक्त के अभाव के चलते टीम के सदस्य सौरभ गुप्ता निवासी देवीगंज ने अपने जन्मदिन के उपलक्ष्य में रक्तकेन्द्र पहुचकर अपना पहला स्वेछिक रक्तदान किया। सर्व फार ह्यूमैनिटी द्वारा लगातार जरूरतमंद को समय से रक्त मुहैया करवाया जा रहा टीम द्वारा सभी रक्तदाताओं से अपील है आगे आये और जरूरतमंदो की मदद करे रक्तदान करे। इस अवसर पर टीम से गुरमीत सिंह, अखिलेश चौहान , कपिल गुप्ता,व नवनीत सिंह व रक्तकेन्द्रों से संतोष,नरेंद्र ,प्रवीण प्रसून व जितेंद्र यादव उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
