उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। सम्बोधन में कहा गया कि प्रतियोगी परीक्षाओं से परीक्षार्थियों में निखार आता है तथा उनका हौसला भी बढ़ता है तथा ज्ञानार्जन की एक झलक भी पैदा होती है। इसलिए विद्यार्थियों को हमेशा प्रतियोगी होना चाहिए। क्योंकि प्रतियोगिता से ही परीक्षार्थी का प्रतियोगी मानसिकता बनती है। इससे उसे आगे बढ़ने व मेहनत करने का जुनून पैदा होता है। तभी वह कुछ बनने का सपना भी देखता है। चंद्रगुप्त आदर्श विद्या मंदिर इंटरमीडिएट कॉलेज ज्वाला देवी मानिकपुर में माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल व इंटर मीडिएट परीक्षा में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए मानिकपुर के नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष आशुतोष जायसवाल उर्फ डिंपू भैया अपने संबोधन में उक्त उद्गार व्यक्त कर रहे थे।
हाईस्कूल परीक्षा में विद्यालय के सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले अनिकेत व ओम प्रकाश 91%, घनश्याम व सुशील मिश्रा 89.5%, केदारनाथ 88.5% समेत विद्यालय में 80% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 16 छात्र छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार इंटरमीडिएट की परीक्षा में सर्वोच्च अंक हासिल करने वाली छात्रा पलक जयसवाल 94.2%, प्रियंका 94%, आयुष साहू 92.2%, प्रियंका सरोज 88.4%, अंकुश मौर्य 87.8% समेत 21 छात्र छात्राओं को जिन्होंने 80% से अधिक अंक हासिल किया है उन सभी प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया है।
नगर के पूर्व चेयरमैन व व्यापार मंडल के संरक्षक अब्दुल हाशिम ने भी समारोह को संबोधित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य आरपी मौर्य ने सभी का स्वागत तथा प्रबंधक रामेश्वर सिंह मौर्य ने आभार व्यक्त करते हुए सभी के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त की। इस मौके पर शिक्षक टीएन मौर्य, एमएल कुमार, त्रिलोकीनाथ, ज्ञानेंद्र कुमार व आरएन मौर्या समेत शिक्षक शिक्षिकाएं व शिक्षकेतर कर्मचारी तथा विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं वाह अभिभावक गण मौजूद रहे।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट
