उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में बदमासो के हौशले इस समय बुलन्द है उनको योगी के बुलडोजर और उनकी पुलिस का कोई खौफ नही रहा। घटना को अंजाम देने के लिए उनके लिए अब रात और दिन भी कोई मायने नही रखता। जब जहाँ जिस वक्त चाहते है घटना को अंजाम देकर चले जाते है। मंगलवार की सुबह लगभग 10:00 बजे दिनदहाड़े तीन मोटर साइकिल सवार बदमाश सराफा दुकानदार का पीछा करते हुए उसकी दुकान तक पहुंचे और दुकानदर के दुकान खोलते समय बदमाशों ने पहले उसकी आँखों मे पिसी हुई मिर्च झोंकी फिर गोली मार कर सोने-चांदी व नगदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए।

सराफा दुकानदार सुनील सोनी उम्र 32 वर्ष पुत्र शीतला प्रसाद सोनी मोहल्ला मीरखपुर कस्बा बिंदकी निवासी को बाइक सवार तीन बदमाशों ने आँख में पिसी लाल मिर्च डाल दिया उसके बाद तमंचे से गोली मार दी जिससे एक गोली सीने को छूते हुए निकल गई दूसरी गोली दाहिने हाथ की कलाई में लग गई जिससे सराफा दुकानदार घायल हो गया। घायल अवस्था मे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस से दुकानदार ने बताया की 5 किलो चांदी,50 ग्राम सोने के अलावा सोने की 5 अंगूठी व 15000 नगदी होने की बात कही लगभग ₹600000 की संपत्ति बदमाश लूट ले गए हैं। बताते चलें कि सुनील सोनी की जाफराबाद गांव में सर्राफा की दुकान है सुबह 10:00 बजे जैसे ही वह दुकान खोलेने लगा तभी एक बाइक में सवार तीन बदमाशों ने हमला कर दिया पिसी लाल मिर्च चेहरे में डाल दिया और गोली भी मार दी सर्राफा दुकानदार बाल-बाल बच गए लेकिन हाथ में गोली लगने तथा सीने में गोली छूते हुए निकल जाने से खून से लथपथ हो गया दुकानदार की हालत ठीक बताई जा रही है। वही सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By