उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजन में केंद्र व राज्य सरकारों के सरकारी विभागों द्वारा लगतार बढ़ चढ़कर सहभागिता निभाई जा रही है और सरकारी विभागों के काउंटरों से तिरंगा झंडा की बिक्री की जा रही और आम जनता भी इस अभियान से जुड़कर बढ़ चढ़कर तिरंगा झंडे की खरीददारी कर रहे हैं। जिले के पोस्ट ऑफिस में जहाँ हर घर झंडा अभियान के तहत बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है। और पोस्ट ऑफिस के काउंटर में पम्पलेट चस्पा कर लोगों को तिरंगा झंडा की उपलब्धता की जानकारी दी जा रही है। और जो भी लोग किसी काम से पोस्ट ऑफिस आते हैं तो एक बार जरूर तिरंगा झंडे की मांग करते हैं और आसानी से उन्हें तिरंगा झंडे की उपलब्धता करा दी जाती है। इसके साथ साथ पोस्ट ऑफिस प्रांगण में सेल्फी पॉइंट भी बनवाया गया है जहाँ मौजूद लोग तिरंगा झंडा लेकर सेल्फी पॉइंट में फोटो खींच रहे हैं।

By