फतेहपुर खागा तहसील के ऐरायां ब्लाक के बैगांव में पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में खागा रेंज के अन्तर्गत वन विभाग द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन खागा रेंज के वन अधिकारी शेर सिंह के नेतृत्व में किया गया। जिसमें वन विभाग की ओर से गंगा स्वच्छ मिशन व मिशन लाइफ के तहत अभियान चलाया गया। और प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। ऐरायां ब्लाक अन्तर्गत बैगांव के पूर्व प्राथमिक विद्यालय परिसर में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन करते हुए खागा रेंज के वन दरोगा शेर सिंह ने बताया कि अभियान के तहत विद्यालय में लगभग 40 छात्र एवं छात्राओं ने चित्रकला की प्रतियोगिता में भाग लिया। जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र एवं छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया है। और इन्होंने बच्चों को गंगा नदी में हो रहे प्रदूषण को रोकने के लिए जागरूक करते हुए बताया कि गंगा नदी में पूरा कचरा गंगा में प्रवाहित ना करें और दूसरे लोगों को कूड़ा कचरा फेंकने से रोके।तथा इन्होंने स्कूल के छात्र छात्राओं को गंगा नदी के महत्व के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारियां दिया। इस मौके पर खागा रेंज के वन दरोगा शेर सिंह सहित अन्य विभागीय व ग्रामीण लोग मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By