उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हसवा ब्लॉक संसाधन केंद्र के सभागार में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। जिसमें प्रधानाध्यपको की मासिक समीक्षा बैठक खंड शिक्षा अधिकारी जयसिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें विद्यालय को निपुण बनाने संबंधी सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा व समीक्षा किया गया। इस माह आठ विद्यालय ने अपने को निपुण विद्यालय के रुप में घोषित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी को लिखित में घोषणा पत्र दिया। तत्पश्चात इस माह अपने विद्यालय को निपुण घोषित करने वाले आठ प्रधानाध्यापकों को ने घोषणा पत्र खंड शिक्षा अधिकारी जयसिंह दिया गया। जिसमें आठ प्राथमिक विद्यालयों में सातो दितीय विकास साहू, एकारी संतशरण सिंह, शंकरपर शैलेन्द्र सिंह, मडासराय दीपाली यादव, सीतापुर कमल किशोर, लच्छीरामपुर रमेश चन्द्र, हसवा दितीय फरहा सालेहा, कासिमपुर अरविंद कुमार शुक्ल सहित आठ प्राथमिक विद्यालयों शिक्षकों बीईओ ने सम्मानित किया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By