उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के बलवंतपुर मजरे बरार गांव में बीती रात दो सूने घर में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी लेकर फरार हो गए। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच पड़ताल कर रही है। थाना क्षेत्र के बलवंतपुर मजरे बरार गांव निवासी राजू यादव व भाई संजय यादव पुत्र रामलाल यादव के सूने घर में ताला तोड़कर बक्से में रखे सोने चांदी के जेवरात सहित नगदी रुपए लेकर चोर फरार हो गए। बताया जाता है कि दिनांक 19 मई 2023 को पड़ोस की शादी समारोह में परिवार सहित घर में ताला लगाकर चले गये थे। तभी अज्ञात चोरो ने मौका का फायदा उठाते हुए घर का ताला तोड़कर बक्से में रखे पौने दो लाख नगद,सोने के तीन लाकेट,दो अंगूठी, एक जंजीर सोने की, चांदी की बिछिया, पायल,चैन पट्टी, बिछुआ आदि कीमती जेवरात उठा ले गए। वही परिजनों ने बताया कि सुबह जब घर पर पहुंचते ही बिखरा हुआ सामान देखा तो देखते ही हैरान हो गए। और रोने बिलखने लगे तो पड़ोसियों का तांता लग गया।वही परिजनों की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। वही पुलिस ने बताया कि संजय यादव की तहरीर पर घटनास्थल की जांच करवा ली गयी है। जल्द ही घटना का खुलासा कर चोरों के खिलाफ कानूनी कार्यवाई की जाएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By