उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर थानां क्षेत्र के करेंटी गाँव मे गांव के दो लोग युवक को बुलाकर गंगा घाट पुल पर ले गए। जहां किसी बात को लेकर विवाद बढ़ने पर बाहर से आए युवकों ने पीट-पीटकर हत्या करने के बाद शव को गंगा में फेंक दिया। जानकारी पर परिजनों मैं कोहराम मच गया। तत्काल घटना स्थल पर गंगा के बहते पानी में जाल डालकर शव को कुछ ही देर बाद बरामद कर लिया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
मानिकपुर थाना क्षेत्र के करेटी गांव निवासी विकास कुमार पटेल पुत्र छेदी लाल पटेल को रविवार सायंकाल 4 बजे गांव के दो युवक रंजीत कुमार निषाद पुत्र अवधेश कुमार निषाद तथा अभिषेक कुमार उर्फ रेनू निषाद पुत्र कधई लाल निषाद बुलाकर करेंटी गंगापुल घाट के पास ले गए।
जहां पर कौशांबी जनपद के कोखराज थाना क्षेत्र के सहजादपुर गांव के कुछ युवकों से किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। बात इतनी आगे बढ़ गई कि सहजादपर गांव के युवकों ने अपने गांव से अन्य युवकों को फोन करके बुला लिया। उन लोगों के पहुंचने पर गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे तो साथ गए दोनों युवक गांव की तरफ भागे, परंतु विकास पटेल लोगों से घिर जाने के कारण नदी के किनारे किनारे जान बचाकर भागने लगा। हमलावरों ने दौड़ाकर पकड़ लिया तथा उसे पीट-पीटकर मार डाला। हत्या करने के बाद शव को गंगा के बहते पानी में फेंक कर हत्यारे फरार हो गए। गांव पहुंचे दोनों युवकों ने मृतक विकास पटेल के परिजनों को घटना की जानकारी दी। जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस को सूचना देकर ग्रामीण जाल लेकर घटनास्थल पर पहुंचे घटना के डेढ़ घंटे बाद शव को पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मानिकपुर थाना उठा ले गई।
शुरू में पुलिस घटना को छुपाते हुए आत्महत्या का रूप देने का प्रयास कर रही थी। परंतु परिजनों की जिद करने तथा घटना वायरल होने पर देर रात पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज करने पर तैयार हुई। मृतक के भाई महेश कुमार पटेल की तहरीर पर हत्यारों के खिलाफ धारा 302 आईपीसी का मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने शव को रात्रि में ही पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया था। पोस्टमार्टम के बाद शव घर लौटने पर परिजनों ने हत्या के विरोध में तथा न्याय के लिए शव को कुंडा गोतनी रोड पर रखकर चक्का जाम कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक चक्का जाम जारी है। मृतक विकास तीन भाई में सबसे छोटा, महेश कुमार व अमरीश कुमार दो बड़े भाई तथा आरती माधुरी व सरोजा देवी तीन बहन है। मृतक की शादी 1 वर्ष पूर्व हुई थी, अभी उसके कोई बच्चे नहीं है।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट
