उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। भीषण रोड एक्सीडेंट में दो लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। सुजाखर ईट उद्योग भट्ठा दीवानगंज का ट्रैक्टर ईट लादकर तेज रफ्तार से फर्राटा भरता हुआ उदयपुर में सांगीपुर की तरफ से आ रहा था। उसी दौरान एक बाइक पर 3 लोग सवार होकर तेज रफ्तार से आ रहे थे। जिनको ट्रैक्टर ने जोरदार मारी टक्कर दिया। ट्रैक्टर की टक्कर से तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की सूचना पाकर मौके पर थाना अध्यक्ष उदयपुर विजय कांत सत्यार्थी भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर तत्काल तीनों घायलों को इलाज के लिए।

समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांगीपुर लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने 70 वर्षीय राम किसन यादव और नंद लाल की 22 वर्षीय मंजू देवी को मृत घोषित करते हुए गंभीर रूप से घायल विजय कुमार मिश्रा के 25 वर्षीय पुत्र कुलदीप मिश्रा को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे है। सभी सांगीपुर थाना क्षेत्र के भैरवन गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। थानाध्यक्ष का कहना है कि ट्रैक्टर को हिरासत में ले लिया गया है। पीड़ित की तरफ से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By