उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के कोराई मोड़ पर एक अज्ञात वाहन रोड पार कर रहे युवक को चलता हुआ निकल गया। जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मृतक के शिनाख्त के प्रयास कर रही थी। जानकारी के अनुसार मलवा थाना क्षेत्र के कोराई मोड़ पर बीती रात एक अज्ञात वाहन रोड पार कर रहे 32 वर्षीय युवक को कुचलता हुआ निकल गया। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मृतक की शिनाख्त का प्रयास कर रही थी। वही मृतक के घर न पहुंचने पर उसके परिजन भी खोज खबर के लिए निकले तो घटना की जानकारी हुई। जब मृतक का शव देखा तो मृतक के भाई रवि करन ने अपने 32 वर्षीय भाई विमलेश कुमार के रूप में शिनाख्त करते हुए बताया की बीती देर शाम हमारा भाई विमलेश कुमार पुत्र फूल सिंह निवासी कोराई थानां मलवा को किसी अज्ञात वाहन ने कुचल दिया था। जिससे उसकी मौत हो गई थी उसके घर न पहुंचने पर हम लोग पता करते हुए यहां आए तो शव को देखा जो हमारे भाई विमलेश कुमार का है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
