उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के अस्ती मोहल्ले में स्थित प्राथमिक विद्यालय के बच्चों की विभिन्न गतिविधियों एवं मनोरंजन के उद्देश्य से आयोजित 6 दिवसीय समर कैंप में नवनिर्वाचित सदर चेयरमैन राजकुमार मौर्य ने शिरकत किया। चेयरमैन ने बच्चों के साथ कुछ वक्त बिताया और बच्चो की हौसला अफजाई करते हुए बच्चों द्वारा की गई गतिविधियों को एवं उनके द्वारा वेस्ट मेटीरियल से बने सामानों की सराहना किया। इस दौरान बच्चों ने चेयरमैन को सलाद और कला क्राफ्ट के कुछ नमूने दिखाएं और विभिन्न सामान्य ज्ञान की जानकारी दी। चेयरमैन ने विद्यालय में बच्चों के मनोरंजन के लिए एक झूला लगवाने का आश्वासन दिया है। और कहा प्राथमिक विद्यालय का समर कैंप प्राइवेट स्कूलों के लिए एक उदाहरण हैं। अंत में उत्साहवर्धन हेतु बच्चों को फ्रूटी वितरित की गई। तथा विद्यालय के भौतिक एवं शैक्षिक परिवेश की प्रशंसा करते हुए विद्यालय की शिक्षिका द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की। इस दौरान सभासद, विद्यालय स्टाफ एवं अन्य अभिभावकगण मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By