उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के रक्षपालपुर पेट्रोल पंप के समीप रोड पर बाइक सवार को तेज रफ्तार लोडर ने पीछे से जोर दार टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। और देखने वालो का तांता लगा हुआ है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थाना क्षेत्र के रक्षपालपुर गांव निवासी सोमदत्त पाण्डेय उम्र लगभग 25 वर्ष पुत्र जयनारायण पाण्डेय को मोटरसाइकिल से कुल्ली गांव की ओर जाते समय तेज रफ्तार लोडर ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार बीती शाम मोटर साइकिल से किसी काम के लिए कुल्ली गांव की ओर जा रहे थे। जैसे ही पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे तभी पीछे से लोडर ने जोरदार टक्कर मार दिया। घटना की जानकारी आसपास के लोगों को होते ही एकत्रित हो गए। और एम्बुलेंस सेवा से उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खखरेरू ले गए। जहां पर डाक्टरों ने गम्भीर हालत देखकर प्रयागराज के लिए रिफर कर दिया। जहाँ डाक्टरों ने जाँच के उपरांत मृत घोषित कर दिया। वही ग्रामीणों ने बताया कि मां सरोज देवी, पत्नी चांदनी देवी, पुत्र दिव्यांशु उम्र 3 वर्ष, श्रेयांशु उम्र लगभग 1 वर्ष सभी का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
