उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में दिनांक 15 जून से आयोजित होने वाली बी0एड0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा वर्ष 2023-25 को नकलविहीन, सकुशल, सूचितापूर्ण संपन्न कराने हेतु विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल की अध्यक्षता में स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों के साथ संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि बी0एड0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा में बनाए गए स्टेटिक मजिस्ट्रेट अपने अपने केंद्रों का भ्रमण कर सभी मूलभूत सुविधाओं को देख ले साथ ही केन्द्र में अपने समक्ष सीसीटीवी, वॉयस रिकॉर्डर की क्रियाशीलता को अवश्य चेक करे, कि रिपोर्ट से अवगत कराए। उन्होंने कहा कि बी0एड0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा में लगाए गए कार्मिक/अधिकारी अपने कर्तव्यों का सही से निर्वहन करते हुए विश्वविद्यालय के दिशा निर्देशों के अनुसार नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराए।

उन्होंने कहा कि केन्द्र व्यवस्थापक प्रवेश के समय सही से तलाशी कराते हुए अभ्यर्थियों को प्रवेश दिलाए। कोई भी अभ्यर्थी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस (मोबाइल, घड़ी, कैलकुलेटर आदि) परीक्षा केन्द्र में ले जाना पूर्णतया वर्जित रहेगा। उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक से कहा कि परीक्षा में सुरक्षा के दृष्टिगत सभी ड्यूटी लगा दी जाय साथ ही रिपोर्ट से अवगत कराए। प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि जनपद में बी0एड0 संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2023-25 दिनांक 15 जून 2023 को 09 केंद्रों में दो पालियों में प्रथम पाली पूर्वाह्न-09 बजे से 12 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपराह्न-02 बजे से 05 बजे तक में 3511 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा, वरिष्ठ कोषाधिकारी विमलेश कुमार यादव, अपर उप जिलाधिकारी मनीष कुमार, डीसी एन0आर0एल0एम0 लालजी यादव सहित केन्द्र व्यवस्थापक व स्टेटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By