उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के धमिना खुर्द गांव निवासी माँ बेटे बाइक से कहीं जा रहे थे। तभी कोई अज्ञात वाहन उनकी बाइक को टक्कर मारता हुआ निकल गया। जिससे दोनों रोड पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना सरकारी एम्बुलेन्स को हुई तो मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। वही घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के धमना खुर्द गांव निवासी बाल किशन की 54 वर्षीय पत्नी कुसुम प्यारी व 25 वर्षीय पुत्र कुलदीप दोनों बाइक पर सवार होकर थरियांव थाना क्षेत्र किसी काम से जा रहे थे तभी थानां क्षेत्र के एनएच 2 पर कोई अज्ञात तेज रफ्तार वाहन उनकी बाइक को टक्कर मारता हुआ निकल गया। जिसके चलते मां बेटे दोनों रोड पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना सरकारी एम्बुलेन्स को हुई तो मौके पर पहुंची एंबुलेंस, घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए सरकारी एंबुलेंस से कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रिफर कर दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By