उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जिला रक्त केंद्र जिला अस्पताल में अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 29 लोगो ने रक्तदान किया जिसमे पीएसी पुलिस प्रशासन आदि ने रक्तदान किया। साथ ही साथ जिला रक्त केंद्र में स्वैच्छिक रक्तदान को बढ़ावा देने हेतु सम्मान समारोह व संगोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम का संचालन काउंसलर दीपाली ने किया। स्वैच्छिक रक्तदाता तहसीलदार विकास पांडे, मोहम्मद आसिफ यूसुफ, मोहम्मद आसिफ, अरुण कुमार, व रक्तदान करने वाली संस्थाओं एसबीआई, कायस्थ मंच, संत निरंकारी चौडगरा व कानपुरवा,

सेवा परिवार अमर उजाला फाउंडेशन, एसबीएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, रोशनी परमार्थ ट्रस्ट सर्व फॉर ह्यूमैनिटी, जिला पत्रकार संघ, भारतीय जनता युवा मोर्चा, पुलिस प्रशासन आदि का जिलाधिकारी द्वारा सम्मान किया गया। साथ ही जिलाधिकारी ने रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए सभी को प्रेरित किया और कहा की रक्तदान कर जीवन दे, समाज के असली नायक वही है जो रक्तदान कर दूसरो को नया जीवन देते है, रक्तदान करने से अपना शरीर भी स्वास्थ होता है और नए खून का भी निर्माण होता है। उन्होने कहा की समाज में ऐसे लोग अपने से 10-10 लोगो को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करे।

रक्तदान जिला रक्त केंद्र द्वारा दूसरा रक्तदान शिविर मेडिकल कॉलेज में लगाया गया जिसमे 31 छात्रों व प्रोफेसरों ने रक्तदान किया। मेडिकल कॉलेज, जिला चिकित्सालय, सीएचसी बिंदकी सीएचसी हथगाम में भी रक्तदान को बढ़ावा देने हेतु शपथ ग्रहण कार्यक्रम भी किया गया। रक्तदान कराने वाली टीम में जिला रक्तकेंद्र में विभागाध्यक्ष डॉक्टर वरद बिसेन डॉक्टर चंद्रावती, डा0 लालचंद्र डीपीएम डॉक्टर अनिरुद्ध अशोक लवकुश बृजेश दीपाली पूजा स्वाति अजय कमला सुजीत अजय नरेंद्र आदि थे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By