उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में कानपुर सामान लादकर जा रहे ट्रक ड्राइवर की संदिग्ध परिस्थितियों में रास्ते में मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पीएम के लिए जिला चिकित्सालय भेजवाया है। कानपुर शहर के जेपी नगर होरी गढ़वा निवासी विनोद कुमार 50 वर्ष पुत्र भजनलाल ट्रक ड्राइवर था। मंगलवार को वह कोलकाता से कानपुर के लिए सामान लोड कर लौट कर प्रयागराज लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग से जा रहा था। मानिकपुर थाना क्षेत्र के फतेहुल्लापुर के पास ट्रक खड़ी कर दिया।

जहां उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। ट्रक एचआर 65ए 3086 मंगलवार की पूरी रात खड़ी रही। बुधवार को आसपास के लोगों ने देखा कि लावारिस हालत में ट्रक कल से ही खड़ी है। ग्रामीणों ने मानिकपुर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आकर देखा कि ड्राइवर सीट पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ है। ट्रक के अंदर मिले कागजात के आधार पर चालक के परिजनों तथा ट्रक मालिक को सूचना दी गई। परिजन भी घटना स्थल पहुंचे, उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया है। जानकारी पर घटनास्थल पहुंचे मृतक के बेटे ने बताया कि मंगलवार दोपहर 12:00 बजे पिता जी से बात हुई थी, कि उन्होंने सायंकाल तक कानपुर पहुंचने की बात कही थी।

शाम को फोन लगाने पर फोन रिसीव नहीं हुआ। परिजन किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हो गए। जिसका दुखद समाचार बुधवार को हम लोगों को प्राप्त हुआ। मृतक के तीन बेटे विनीत, शनी व दो बेटी पुष्पांजलि व अंजलि हैं। विधवा पत्नी समेत सभी बेटे बेटियों को रोका रो रोकर बुरा हाल रहा।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By