उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग के सफाईकर्मियों ने अपनी मांगों के समर्थन में बुधवार को कुंडा तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश शासन को उप जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेजा है। सफाई कर्मियों की मांग है कि हमारा पे ग्रेड बढ़ाया जाए तथा सफाई कर्मियों की नियमावली बनाई जाए।
सफाई कर्मियों को पदोन्नति समेत अन्य मांगों को पूरा किए जाने के संबंध में तहसील में धरना प्रदर्शन किया। तथा मुख्यमंत्री को संबोधित एक मांग पत्र एसडीएम सतीश चंद्र त्रिपाठी को सौंपा।
धरना प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री व कुंडा, कालाकाकर, बाबागंज, बिहार ब्लॉक के सभी अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट*
