उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के नवाबगंज थानां क्षेत्र में पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दिया जिसमें पत्नी ही निकली पति की असली हत्यारिन, उसी के इशारे पर प्रेमी युवक ने अपनी बहन के घर से वापस लौटते समय रास्ते में प्रेमिका के पति की हत्या कर दी थी। पत्नी की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो पत्नी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए घटना के संबंध में सच उगल दिया। पुलिस ने दोनों को विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया।

बता दे रायबरेली जनपद के ऊंचाहार थाना अंतर्गत हमीदपुर बड़ागांव निवासी होरीलाल यादव शनिवार को नवाबगंज थाना क्षेत्र के किशुनदासपुर अपनी बहन निशा देवी के घर आम देने के लिए आया हुआ था। सायंकाल वापस जाते समय पत्नी शिव कुमारी का प्रेमी सुभाष यादव पुत्र शंभू नाथ यादव निवासी बैरागी पुर बरियावां थाना नवाबगंज ने गहदाला व संभल से मार कर के हत्या कर दी थी। दूसरे दिन हत्यारे प्रेमी के गांव के समीप किलकिलहा देवस्थान के समीप सड़क के किनारे रक्त रंजित शव पाया गया था। घटना के दिन से ही ग्रामीणों में आम चर्चा थी कि पति की हत्या में पत्नी का हाथ हो सकता है। पुलिस ने पति के हत्या के जुर्म में पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार करके धारा 302 201व 120 बी आईपीसी के अंतर्गत विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है।: – शहबाज खान की खास रिपोर्ट

By