पत्नी के प्यार में पागल पति ने पत्नी के न आने से नाराज चौराहे पर खुद का गला रेता

उत्तर प्रदेश हमीरपुर जिले के मुस्कुरा थाना क्षेत्र के खड़ेही लोधन गाँव निवासी ल 45 वर्षीय महेंद्र पुत्र हरदयाल पांचाल का अपनी पत्नी से हुए विवाद के चलते मायके से पत्नी के न आने के कारण मानसिक संतुलन खो बैठा आज भरे चौराहे पर खुद का चाकू से गला रेत लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर के लिए रेफर कर दिया।

आपको बताते चले पति पत्नी में काफी दिनों से विवाद चल रहा था। जिसके चलते पत्नी जालौन जनपद के उरई कस्बे में रह रही थी। महेंद्र पत्नी से मिलकर लौट रहा था, तभी कस्बा स्थित प्रमुख चौराहे में पहुंचने पर अचानक उसने मानसिक संतुलन खो दिया और चाकू से स्वयं का गला रेत लिया। और बेहोश होकर गिर गया, घटना को देख लोगों में अफरा तफरी मच गई। करीब में चेकिंग कर रही मुस्करा पुलिस ने घायल के हाथ से चाकू छीन उसे तुरंत कस्बा स्थित सीएचसी पहुंचाया। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

By