उत्तर प्रदेश मुरादाबाद जिले की नगर पंचायत पाकबड़ा के कैल्सा रोड चौड़ीकरण को लेकर मंडल आयुक्त मुरादाबाद के दिए गए दिशा-निर्देशों पर एक बार फिर पीडब्ल्यूडी विभाग, नगर पंचायत पाकबड़ा और तहसील प्रशासन की टीम द्वारा संयुक्त रूप से चिन्हांकन किया गया, और सभी स्थानीय दुकानदारों, भवन स्वामियों से अपील की गई कि समय सीमा के अंतर्गत या तो स्वत ही अबैध निर्माण को हटा लें अन्यथा जिला प्रशासन के दिशा निर्देशन में रोड के चौड़ीकरण को लेकर निर्माण को ध्वस्त कर दिया जाएगा। आपको बताते चलें पाकबड़ा का कैल्सा रोड तंग होने के चलते जाम की समस्या का संबब बन रहा था।
जिसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा कैल्सा रोड का सर्वे कराया गया, और तहसील प्रशासन की टीम द्वारा इस रोड का लगभग 1 वर्ष पहले लाल निशान लगाकर जनमानस से अपील की गई थी की सड़क की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कर दिया जाए, क्योंकि मार्ग को चौड़ा किया जाएगा जिन लोगों ने सड़क की जमीन पर दुकानें अथवा भवन बना रखे हैं । उनको नोटिस जारी कर दिए गए हैं, कि वह अपनी दुकाने अथवा भवन को सड़क की जमीन से अपने आप हटा लें अन्यथा ध्वस्त कर दिया जाएगा । जिसको लेकर एक बार फिर लोक निर्माण विभाग ने अपने अभियान को तेज कर दिया है । गुरुवार को जिला प्रशासन के नेतृत्व में गठित की गई कमेटी के सदस्यों द्वारा एक बार फिर से कैल्सा रोड की नाप जोक की ,और सभी स्थानीय दुकानदारों से अपील भी की गई कि वह समय सीमा के अंतर्गत अवैध निर्माण को हटा ले, अन्यथा अवैध निर्माण पर वैधानिक कार्रवाई करते हुए उसको ध्वस्त किया जाएगा ।
इस दौरान तहसील के लेखपाल जितेंद्र सिंह नगर पंचायत पाकबड़ा के कर्मचारी आदि भी मौजूद रहे । आज की इस कार्रवाई की अगुवाई कर रहे लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता से बात की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि वह पाक बड़ा में पहुंचे हैं ,सड़क की पैमाइश की जा रही है ,और सड़क की जमीन पर जिन लोगों ने कब्जा कर रखा है, उनको पहले नोटिस जारी कर दिया गया था, उसके बाद फिर नोटिस जारी किया गया, और तीसरी बार फिर नोटिस जारी किया गया । लेकिन दुकानदारों और स्थानीय मकान स्वामियों द्वारा किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं दी जा रही है । आज वह टीम के साथ यहां पर पहुंचे हैं, चेतावनी दी गई है और समय सीमा के अंतर्गत अगर यह लोग इस निर्माण को नहीं हटाते हैं तो फिर जिला प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जाएगी।: – मुरादाबाद पाकबड़ा से शाकिर अंसारी की रिपोर्ट
