उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में रक्तदान संस्थान द्वारा एसवीएम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी नर्सिंग महाविद्यालय लालगंज अझारा के प्रांगण में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस के त्रिपाठी के नेतृत्व में स्वैच्छिक रक्तदान हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। नर्सिंग कॉलेज के छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल कुमार पाण्डेय ने कहा कि रक्तदान करने से किसी प्रकार का कोई भी विकार नहीं उत्पन्न होता। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को कम से कम वर्ष भर में 1 बार से अधिक रक्तदान अवश्य करना चाहिए। संस्थान की जिलाध्यक्ष प्रयागराज दामिनी पाण्डेय ने कहा कि रक्तदान संस्थान से मैं कोरोना से जुड़ी हूं। रक्तदान संस्थान पूरी निष्ठा व ईमानदारी के संपूर्ण भारत वर्ष में कार्य कर रही है।
संस्थान से जुड़ने के बाद अपने दायित्वों का निर्वहन हम भी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करने हेतु तत्पर हैं। रक्तदान संस्थान के माध्यम से अब तक लगभग 84000 मरीजों का जीवन बचाया जा चुका है। रक्तदान संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में भी शिक्षा के वंचित उन छात्र-छात्राओं को निशुल्क शिक्षा उपलब्ध करवाने का प्रयास कर रही है जिनके पास संसाधनों की कमी है। जो भी छात्र आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं संस्थान की टीम सूचना मिलने पर उनका वेरीफिकेशन करती है उसके उपरांत उन्हें समुचित शिक्षा मुहैया करवाने का कार्य कर रही है। संस्थान के माध्यम से अब तक पूरे प्रदेश में लगभग 241 बच्चों को निशुल्क शिक्षा दिलाई जा रही है। जिसका संपूर्ण खर्च संस्थान से जुड़े हुए लोग सहयोग करके उठाते हैं।
नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने संस्थान को अपने महाविद्यालय परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाने हेतु अनुरोध किया है। महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि जल्द से जल्द यहां पर संस्थान के माध्यम से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन कराया जाएगा। रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष ने संपूर्ण महाविद्यालय परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों का जीवन सुरक्षित करवाने में एसबीएम महाविद्यालय लालगंज अझारा हमेशा से रक्तदान संस्थान की मदद करता रहा है। समय-समय पर इस महाविद्यालय से रक्तदान करवा कर लोगों का जीवन बचाया जाता है। इसके लिए हम संपूर्ण महाविद्यालय परिवार का सहृदय आभार व्यक्त करते हैं। इस मौके पर निर्मल पांडेय, डॉ एस के त्रिपाठी, डॉ अमित सिंह, दामिनी पांडेय, श्रद्धा पांडेय, स्वाति शुक्ला, डॉ श्याम सिंह, दीपक, डॉ मदन मोहन, राकेश मिश्रा, डब्लू ओझा समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।: – शाहबाज खान की खास रिपोर्ट*
