उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ के थाना मानिकपुर थानां क्षेत्र में दोस्त के घर निमंत्रण में शामिल होने के बाद रात में साइकिल से घर वापस जाते समय रास्ते में अज्ञात वाहन की टक्कर में मौत हो गई। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। नवाबगंज थाना क्षेत्र के रायपुर समसपुर निवासी अमृत लाल पटेल 50 वर्ष पुत्र ननकू राम पटेल अपने दोस्त पूर्व प्रधान पप्पू लाल पाल के घर एक धार्मिक आयोजन के समारोह में शामिल होने के लिए बुधवार को गया हुआ था। समारोह में शामिल होने के बाद रात 11:00 बजे वह अपनी साइकिल से अकेले ही घर के लिए चल दिया। कालाकाकर लालगंज अझारा रोड पर लालाबाजार के समीप तेज रफ्तार किसी अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे सड़क पर गिरकर वह गंभीर रूप से घायल व लहूलुहान हो गया। चूकि रात्रि होने के कारण तत्काल उसे इलाज के लिए अस्पताल नहीं ले जाया जा सका। जिसके कारण अत्यधिक रक्तस्राव होने से अमृतलाल पटेल की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। विलंब से किसी राहगीर ने मानिकपुर पुलिस को घटना की सूचना दी, तो जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मृतक की शिनाख्त कराई गई।
शव की शिनाख्त होने पर परिजनों को घटना की जानकारी दी गई। घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों में रोना चिल्लाने से कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मृतक अमृत लाल पटेल जीवको पार्जन के लिए अपने घर के पास ही चाय पान की दुकान चलाता था। मृतक की विधवा पत्नी गुलाब कली के अलावा दो बेटे विनोद कुमार व प्रदीप कुमार एक बेटी ललिता देवी है। विनोद कुमार शादीशुदा है तथा एक बेटा एक बेटी की शादी नहीं हुई है। पत्नी गुलाब कली अपने बच्चों के भविष्य को लेकर रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी। शव का अंतिम संस्कार आज किया गया।: – शाहबाज खान की खास रिपोर्ट
