उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सहिमापुर गांव के समीप खेत जा रहे एक किसान को रास्ते में सांप ने काट लिया। सांप के काटने का असर जब किसान पर होने लगा तो इसकी जानकारी परिजनों को दिया। जानकारी होने पर परिजनो ने सरकारी एम्बुलेन्स को फोन कर बुलाया। मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स किसान को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। पीड़ित किसान से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सहिमापुर गांव निवासी स्वर्गी मेवालाल पटेल का 42 वर्षीय पुत्र प्रेम सागर आज सुबह अपने खेत धान की बियाड बोने जा रहा था। तभी रास्ते में सांप उसके पैर में लपट गया और उसको बारबार काटने लगा। पहले तो उसने अपना पैर झटक कर सांप को अलग करना चाहा जब सांप अलग नही हुआ तो उसने हांथ से नोचकर सांप को दूर फेका।
उसके बाद प्रेम सागर खेत चला गया। वहां सांप के काटने का असर होने लगा तो परिजनों को अवगत कराया। तुरन्त परिजन उसको इलज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर उसको भर्ती कर इलज कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
