उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के बुदवन गांव में सड़क से 50 मीटर दूरी पर महिला का जलता हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल पर जुट गई। जानकारी के अनुसार महिला के साथ गैंगरेप के बाद जिंदा जलाकर मौत के घाट उतारे जाने की आशंका गांव वाले जाहिर कर रहे हैं। वही अपर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पर पहुंचकर फॉरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टया जलता हुआ शव महिला का प्रतीत हो रहा है। महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाई कराई जा रही है। और पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है , आपको बताते चले की कुछ दिन पूर्व इसी चौकी क्षेत्र के अंदर दो युवती के हत्या युक्त शव हाईवे से 50 मीटर की दूरी पर मिले थे। वही एक बार फिर से महिला का जलता हुआ शव मिला तो क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। जनपद की पुलिस पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं की लोगो की सुरक्षा करने वाली 112 नंबर PRV पुलिस की डियूटी है कि दिन-रात हाईवे से लगा कर के क्षेत्रों में क्राइम रोके लेकिन 112 नंबर PRV क्राइम रोकने पर फेल है… सरकार 112 को इस लिए तैनात किया कि यह तुरंत घटना स्थल में पहुंच क्राइम को रोके लेकिन 112 नंबर में तैनात पीआरवी के जवान विलुप्त दिखाई दे रहे है…पुलिस की लचर ब्यवस्था की वजह से अपराधी अपराध करने लगे है। वहीं इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है। पुलिस शीघ्र ही महिला की शिनाख्त किए जाने का दावा कर रही है आखिर महिला की हत्या क्यों की गई। और महिला कौन है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।

नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By