उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ के बाघराय थानां क्षेत्र में बाग की रखवाली कर रही महिला की रात में सोते समय अज्ञात हत्यारों ने धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है। मृतका के पति ने रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगाया है। बाघराय थाना क्षेत्र के देवर पट्टी गांव निवासी बाबर अली शादी ब्याह में ऑर्डर पर बाजा बजाने का कार्य करता है। घर के पास उसकी आम की बाग है। शुक्रवार को बारात में बाजा बजाने के लिए गंगा पार कौशांबी जनपद जाना था। जिसकी रखवाली करने के लिए अपनी पत्नी रोजनबानों 45 वर्ष को जिम्मेदारी देकर बारात में बाजा बजाने चला गया।

पत्नी शुक्रवार की रात बाग की रखवाली करने के लिए बाग में ही चारपाई पर सो रही थी। इसी दौरान अज्ञात हत्यारों ने सोते समय रोजनबानो की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या करके हत्यारे फरार हो गए। सुबह जानकारी पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बाजा बजाने गए पति बाबर अली को भी घटना की सूचना दी गई। जानकारी पर थानाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ पांडे तथा सीओ सदर अमरनाथ गुप्ता फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। घटनास्थल पर पहुंचे रोते बिलखते पति बाबर अली ने चिल्ला चिल्ला कर अपने दो साडू समेत चार लोगों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए जमीनी विवाद में हमारे सगे साढू ने हमारी पत्नी की हत्या की है। क्योंकि जमीनी विवाद को लेकर आए दिन मुझे मेरी पत्नी को गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते रहते थे।

हमारी पत्नी को अकेला पाकर सोते समय हत्यारों ने मौत के घाट उतार दिया। जमीन का वर्षों से विवाद चल रहा है। हत्या का कारण वही जमीनी विवाद बन गया। बाबर अली रोजन बानो अपने दांपत्य जीवन में संतान सुख की प्राप्ति नहीं कर पाए निसंतान होने के कारण रिश्तेदारों की नजर दोनों की संपत्ति पर थी। पुलिस ने अगर निष्पक्ष व इमानदारी से जांच की तो हत्या का पर्दाफाश जल्द होगा तथा हत्यारे जेल के सलाखों के पीछे होंगे। मृतका कुल 6 बहन हैं। जिनमें कुछ लोगों से जमीन का विवाद व मुकदमे बाजी चल रही है। इन्हीं लोगों पर हत्या की आशंका जताई जा रही है।: – शाहबाज खान की खास रिपोर्ट*

By