उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा थाना क्षेत्र के चकेहड़ी गांव के समीप एक बैटरी रिक्शा अनियंत्रित होकर रोड पर पलट गया। जिससे रिक्शे का चालक घायल हो गया घटना की सूचना स्थानीयों ने सरकारी एम्बुलेन्स को दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के चकेहड़ी गांव निवासी अहमद अली का 50 वर्षीय पुत्र जाकिर अली जो बैटरी रिक्शा चला कर अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करता है। आज वह अपना बैटरी रिक्शा घर से लेकर निकला और सवारियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के बाद वह वापस अपने गांव जा रहा था। तभी गांव के समीप उसका रिक्सा अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें चालक घायल हो गया घटना की सूचना स्थानीयो ने सरकारी एम्बुलेन्स को दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायल को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
