उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में रात्रि में बालू लादने जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। जिससे ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तथा खलासी की घटनास्थल पर ही मौत व ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को ट्रक से बाहर निकाल कर उपचार के लिए हॉस्पिटल तथा खलासी के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है। जनपद सुल्तानपुर के धम्मौर थाना व गांव निवासी गुलाब चंद जायसवाल पुत्र जालपा प्रसाद जयसवाल की ट्रक को अशोक कुमार 47 वर्ष पुत्र सीताराम निवासी बालीपुर लोनी पुर जनपद अमेठी जीवन यापन के लिए ट्रक को चलाता था तथा सुरेंद्र कुमार 22 वर्ष पुत्र सरजू प्रसाद निवासी तिवारीपुर थाना मुंशीगंज जिला अमेठी खलासी का काम करता था।

शनिवार की रात ड्राइवर व खलासी ट्रक लेकर सुल्तानपुर से कौशांबी बालू लादने के लिए जा रहे थे। रास्ते में मानिकपुर थाना क्षेत्र के बजहाभीट के समीप मानिकपुर सलवन रोड पर रहमत अली का पुरवा रेलवे क्रॉसिंग के पहले सड़क पर घूम रहे आवारा पशुओं को बचाने के प्रयास में तेज रफ्तार से जा रही ट्रक अनियंत्रित होकर पहले बिजली के खंभे से टकराई खंभे को तोड़ती हुई पेड़ से जाकर टकरा गई। जिससे ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

तथा चालक और खलासी दोनों ट्रक के अंदर फंस गए। सूचना पर जब तक है पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती तब तक खलासी सुरेंद्र कुमार की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। ड्राइवर अशोक कुमार मरणासन्न अवस्था में ट्रक के अंदर फंसा पड़ा हुआ था। किसी तरह से उसे बाहर निकालकर इलाज के लिए हॉस्पिटल भिजवाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। सूचना पर ट्रक मालिक गुलाबचंद जायसवाल घटनास्थल पर पहुंच मानिकपुर थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।: – शाहबाज खान की खास रिपोर्ट

By