उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर थानां क्षेत्र के घर से साथ ले गए दो युवकों ने युवक की हत्या करके शव को सड़क किनारे झाड़ियों में फेंक दिया था। शौच क्रिया करने गए एक व्यक्ति ने सड़ी गली लाश को देखने पर लोगों को जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात शव की शिनाख्त कराकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। शिनाख्त के बाद घटनास्थल पर परिजनों का कोहराम मच गया। कुंडा कोतवाली व नगर क्षेत्र के चिकवन का टोला निवासी मोहम्मद आरिफ 20 वर्ष पुत्र मोहम्मद शमीम नशीली दवाओं के सेवन का आदी था।तथा उसके अन्य साथी भी ड्रग्स का सेवन करने वालों का ग्रुप है।
बीते 15 जून को उसके दो नशेड़ी साथी हसनैन व राशिद के साथ किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद तीनो कुंडा से मानिकपुर जा रहे थे। जहां रास्ते में मवई रेलवे क्रॉसिंग के पास फिर दोनों में पक्षों में विवाद हुआ। यहां के बाद वह लोग कहां गए जानकारी नहीं हुई। देर रात तक घर वापस न आने पर परिजनों को चिंता सताने लगी तथा किसी अनहोनी की आशंका से परेशान होकर परिजन उसे ढूंढते रहे, न मिलने पर 16 जून को आरिफ के दोनों के साथ गायब होने की गुमशुदगी की तहरीर कुंडा कोतवाली में देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़कर पूछताछ करने के बाद कोतवाली से छोड़ दिया। इधर परिजन बराबर ढूंढते रहे लेकिन कहीं उसका अता पता नहीं चला। 18 जून रविवार को दिन में लगभग 11:00 बजे मानिकपुर थाना व नगर क्षेत्र के मिरगड़वा चौराहा के समीप खाली पड़े प्लाट की झाड़ियों के बीच में एक युवक शौच क्रिया करने गया हुआ था। वहां तेज बदबू होने पर झाड़ियों के बीच देखा कि एक युवक का शव पड़ा हुआ है।
वहां से लौटकर उसने लोगों को शव के मिलने की जानकारी दी, तो देखते ही देखते वहां पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन शिनाख्त न होने पर पुलिस ने आसपास के थानों को सूचना देकर अवगत कराया कि एक अज्ञात शव मिला है। कुंडा कोतवाली पुलिस ने गुमशुदगी रिपोर्ट देने वाले मोहम्मद शमीम को सूचना देकर बताया कि मानिकपुर में एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो शव को देखते ही दहाड़े मारकर रोने पीटने चिल्लाने लगे। जहां शव की मोहम्मद आरिफ के रूप में पहचान हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मृतक मोहम्मद आरिफ दो भाई तीन बहन है। बड़ा भाई मोहम्मद आदिल सऊदी अरब में रहता है। जबकि तीन बहन मीनू 30 वर्ष सीनू 28 वर्ष तथा शीबा 25 वर्ष है जो गैर शादीशुदा है। आरिफ की हत्या नशा करने वालों का खेल है। आजकल कुंडा मानिकपुर थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से नशा का कारोबार चल रहा है। जहां सब कुछ जानते हुए भी पुलिस ड्रग्स के कारोबारियों पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। यहां की युवा पीढ़ी पूरी तरह से ड्रग्स के कारोबारियों के चंगुल में फंसकर उनका जीवन बर्बाद हो रहा है। क्षेत्र में गांजा भांग चरस अफीम समेत विभिन्न प्रकार के नशीली दवाइयां धड़ल्ले से बेची जा रही हैं। क्या पुलिस ड्रग्स के कारोबारियों पर अंकुश लगा पाएगी, या फिर युवा पीढ़ी इसी तरह बर्बाद होती रहेगी।: – शाहबाज खान की खास रिपोर्ट
