उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के नगदीनपुर गांव में पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर आज दो पक्षो में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष के तीन लोग घायल हो गए। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को देने के बाद परिजन घायलों को इलाज के लिए सरकारी एम्बुलेन्स से परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। घायल से मिली जानकारी के अनुसार खखरेरू थाना क्षेत्र के नगदीनपुर गांव निवासी मोहम्मद शरीफ का 70 वर्षीय पुत्र शफकत अली का अपने परिवार वालो से पुराना ज़मीनी विवाद चला आ रहा था। उसी खुन्नस में आज वह बाइक से अपने खेत से आकर दरवाजे बाइक खड़ी कर रहा था। तभी पहले से घात लगाए बैठे आधा दर्जन परिवार के लोग जिसमे याकूब अहमद, अय्यूब अली, मतलूब अली आदि लोगो ने उसके ऊपर लाठीडंडा और धारदार हथियार से हमला कर दिया।
बचाने दौड़ा पुत्र मकसूद अली व भाई अख्तर अली की पत्नी रेशमा को भी हमला कर घायल कर दिया।और मौके से फरार हो हो गए घटना की सूचना पुलिस को देने के बाद परिजन सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए सरकारी एम्बुलेन्स से कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
