उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के विकास खंड धाता के सोनारी गांव के लोगों द्वारा गांव में लगे कम क्षमता के ट्रांसफार्मर के स्थान पर और अधिक क्षमता का ट्रांसफार्मर लगवाने हेतु विद्युत उप केंद्र धाता के अवर अभियंता को एक पत्र सौंपा। तथा इस संबंध में शीघ्र कार्यवाही किए जाने की मांग की है। प्राप्त विवरण के अनुसार सोनारी गांव में 25 केवी का ट्रांसफार्मर लगा हुआ जिसने क्षमता से कई गुना अधिक लोगों को कनेक्शन दिए गए हैं जिसके चलते ट्रांसफार्मर में लोड बढ़ने से ट्रांसफार्मर के जलने तथा कम वोल्टेजके कारण लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। समस्या से निजात पाने के लिए आधा सैकड़ा लोगों द्वारा हस्ताक्षरित एक प्रार्थना पत्र पिंटू सिंह की ओर से अवर अभियंता चंद्र प्रसाद यादव को दिया गया है। जिसमें ग्राम वासियों ने समस्या के समाधान हेतु 25 केवी ट्रांसफार्मर के स्थान पर 63 केवी का ट्रांसफार्मर लगाए जाने की मांग की है । इस प्रार्थना पत्र में गांव के भानु प्रताप सिंह, धर्मेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह संदीप सिंह, राम बदन सिंह,। इंद्रनारायण सिंह शिव भूषण सिंह, उमेश सिंह, शिव मूरत सिंह, सुनील कुमार सिंह, वीरभान सिंह, मंजू देवी, सुनील सिंह, सरोज देवी, फूल कली, पार्वती देवी ,दुनिया पति सिंह महेंद्र सिंह भानमती देवी, दुलारी देवी , जानकी देवी, विनोद सिंह, कल्पना सिंह, राकेश चंद्र ,उदय प्रताप सिंह ,नीतू सिंह, कुलदीप सिंह, नरपत सिंह अनिल सिंह व सुषमा देवी सहित अन्य लोगों ने अपने हस्ताक्षर किए हैं।इस संबंध में अवर अभियंता ने समस्या के निदान कराए जाने का आश्वासन दिया है। साथ ही उपर्युक्त हस्ताक्षर करने वाले लोगों के बिजली के बिल भी मांगे हैं।

नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By