उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर थानां क्षेत्र में साथी संग बाइक से जाते समय रास्ते में डीसीएम ट्रक की टक्कर में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा साथी भी घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। सभी का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है। रायबरेली जनपद के सलोन कोतवाली क्षेत्र के लालपुर बीरभानपुर गांव निवासी राजू वर्मा 22 वर्ष पुत्र छेदीलाल बर्मा बुधवार की रात 9:00 बजे अपने घर से कुंडा की तरफ प्रयागराज लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग से जा रहा था। मानिकपुर थाना क्षेत्र के लाटतारा गांव के समीप पहुंचने पर सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों लोग सड़क पर गिरकर घायल हो गए। परंतु राजू को गंभीर चोटें लगने से वह बेहोश होकर मरणासन्न हो गया।

सूचना पर पहुंची मानिकपुर पुलिस दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा ले जाते समय रास्ते में राजू की सांसे थम गई। हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टर ने राजू को मृत घोषित कर दिया। जबकि घायल साथी को इलाज के बाद हॉस्पिटल से छुट्टी कर दी गई। घटना की जानकारी पर पहुंचे पिता छेदीलाल, मां शिवकन्या व बड़ा भाई जगदीश वर्मा समेत परिजनों में रोना पीटना शुरु हो गया तथा कोहराम मच गया। घटना के बाद डीसीएम ट्रक का चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है।: – शाहबाज खान की खास रिपोर्ट

By