उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटनाओं में आधा दर्जन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। जहां से गंभीर हालत में 2 लगों को रेफर किया गया है। जनपद के अंतू थाना क्षेत्र के गडवारा बाजार निवासी शैलेंद्र कुमार सिंह 37 वर्ष पुत्र आलोक सिंह जीवन यापन के लिए टेंपो चलाता है। उसके पड़ोस के तीन लोगों को पंजाब जाना था, तीनों लोगों का टिकट कुंडा हरनामगंज रेलवे स्टेशन से ऊंचाहार एक्सप्रेस ट्रेन से टिकट का रिजर्वेशन हुआ था। तीनों लोंगो को स्टेशन पर उतरने के बाद कुंडा प्रतापगढ़ रोड से वापस जा रहा था। रास्ते में कुंडा कोतवाली क्षेत्र के खेमीपुर बाजार के समीप अनियंत्रित कार ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह टेंपो समेत सड़क के किनारे गड्ढे में गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया।

बाघराय थाना क्षेत्र के बिहार चौखड़िया निवासी अशोक कुमार सरोज पुत्र ननकू सरोज सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस इलाज के लिए सीएचसी में लेकर भर्ती कराया। जहां गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा है। बाघराय थाना क्षेत्र के बिहार चौखड़िया निवासी अशोक कुमार सरोज 40 वर्ष पुत्र ननकू सरोज अपनी ससुराल कुंडा कोतवाली क्षेत्र के लरु केसरी का पुरवा पैदल जा रहा था। वह भी चपेट में आकर लहूलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गया। तीसरा एक अन्य व्यक्ति भी दुर्घटना में घायल हो गया। गंभीर हालत में तीनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है। जहां गंभीर हालत में तीनों का इलाज सीएचसी में चल रहा है परंतु एक घायल को स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय प्रयागराज रेफर किया गया है।

महेशगंज थाना क्षेत्र के जगापुर निवासी संतोष गौतम 25 वर्ष पुत्र छोटेलाल गौतम भी सड़क पर जाते हुए दुर्घटना का शिकार हो गया। जहां उसे गंभीर चोटें आई हैं। इलाज के लिए उसे सीएचसी कुंडा में भर्ती कराया गया है। कुंडा कोतवाली क्षेत्र के बहरिया गांव निवासी नकुल 24 वर्ष पुत्र मैकू लाल तथा महेशगंज थाना क्षेत्र के बलीपुर निवासी रामबाबू यादव पुत्र रामप्यारे यादव सड़क दुर्घटना में दोनों लोग अलग-अलग क्षेत्र में गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा में भर्ती कराया गया है।: – शाहबाज खान की खास रिपोर्ट*

By