उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की किशनपुर नगर पंचायत के बोर्ड की पहली बैठक उप जिलाधिकारी व चेयरमैन सुरेंद्र सोनकर की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। जिसमें विकास कार्यों की हुई चर्चा पर लगभग 10 करोड़ के प्रस्ताव पर मुहर लग गयी। नगर पंचायत किशनपुर चेयरमैन सुरेंद्र सोनकर ने बोर्ड की पहली बैठक करते हुए बताया कि सेल्फी प्वाइंट और चौराहों को महापुरुषों के नाम किया जायेगा। और नगर के चौराहों में सी सी टीवी कैमरे लगाए जाएंगे। नगर के सीमा में प्रवेश द्वार बनाया जायेगा तथा सीमा क्षेत्र का विस्तार किया जाएगा। और इन्होंने बताया कि नगर में सड़क व नालियों के ऊपर का अतिक्रमण जल्द हटाया जाएगा। और नागा बाबा मंदिर व रामलीला मैदान की इंटर लॉकिंग का सुन्दरी करण कराया जाएगा।तथा इन्होंने बताया कि नगर में गृहकर जलकर व्यापार कर आदि को लगाने में भी सहमति हुई है। कोरम पूरा था लगभग हर वार्ड से प्रस्ताव आए हैं जल्द ही कार्य शुरू होंगे। इस मौके पर उप जिलाधिकारी नंद कुमार मौर्य ,चेयरमैन सुरेंद्र सोनकर ,बाबू सहित समस्त वार्डों के सभासद मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
