उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधा नगर थाना क्षेत्र के टीसी ईकारी गांव में एक बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतिका के पिता ने आरोप लगाते हुए ससुराली जनों के खिलाफ थाने में तहरीर दिया। तहरीर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के टीसी ईकारी गांव निवासी आशीष शाहू की 19 माह की बच्ची वैशनवी की इलाज के दौरान ससुराल में मौत हो गई। वही मृतिका के पिता आशीष शाहू ने ससुराली जनो पर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। वही शिकायती तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतिका के मामा रजनीश कुमार ने आरोप का खंडन करते हुए बताया। बच्ची 4 माह से बीमार चल रही थी बहुत से डॉक्टरों को दिखाया मगर उसको कोई आराम नही मिला और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
