उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों हेतु “पोषण संवर्धन के अन्तर्गत संभव अभियान के तहत विकास खण्ड परिसर तेलियानी, बहुआ, देवमई, खजुहा, ऐराया, हसवा, अमौली एवं शहर में एक दिवसीय कार्यशाला / प्रशिक्षण का सफल आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभाग करने वाली आगनबाड़ी कार्यकत्रियों विकास खण्ड तेलियानी-117, बहुआ-155, अमौली-150, देवमायी-155 खजुहा-190, ऐराया-156 हसवा-136 एवं शहर-103 में कुल 1162 ने प्रतिभाग किया। उक्त विकास खण्डो में आयोजित प्रशिक्षण मे प्रशिक्षणकर्ताओं द्वारा विभाग की आंगनवाडी कार्यकत्रियों को माह जून 2023 से सितम्बर 2023 तक आयोजित होने वाली गतिविधियों में बच्चों का सही वजन कर SAM/MAM बच्चों चिन्हांकन कर पोषण ट्रेकर ऐप पर फीड कराने हेतु प्रशिक्षित किया गया।

यह भी निर्देश दिये गये। कि SAM बच्चों का चिन्होंकन कर उनको स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से ANM द्वारा ई-कवच पोर्टल पर भी फीड करायें। विभाग के सभी फील्ड अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कलेण्डर के अनुसार प्रशिक्षित किया गया कि माह जून 2023 में शत-प्रतिशत बच्चों की वृद्धि निगरानी, माह जुलाई 2023 में मातृत्व पोषण, माह अगस्त 2023 में छः माह से छोटे बच्चों पर विशेष ध्यान एवं माह सितम्बर 2023 में ऊपरी आहार प्रोत्साहन एवं पोषण माह की थीम पर गतिविधियों का आयोजन किया जाये।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By