उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में सहायक नहर की इलाहाबाद जल शाखा में पूरी क्षमता से पानी की जलापूर्ति होने के कारण ताजपुर रजबहा से निकली बसवाही माइनर ओवरफ्लो चलने के कारण 24 घंटे के अंदर टूट गई। जिसके कारण सैकड़ों बीघा क्षेत्रफल में लबालब पानी भर गया। खेत तालाब जैसे दिखने लगे। नहर में पानी आने से किसानों को जहां खुशी हुई थी, वही खेत में पानी भर जाने से लोग दुखी हो गए हैं, कि धान की नर्सरी अब कैसे छोड़े। पहले पानी ना मिलने के कारण नर्सरी नहीं पड पाई।

अब पानी आया तो खेत तालाब में तब्दील हो गए। जिसके कारण नर्सरी नहीं तैयार की जा सकती है। सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद भी माइनर की जलापूर्ति बंद की जा रही है, न ही माइनर को बंद की जाने की विभागीय व्यवस्था की जा रही है। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने तत्काल माइनर को बंद कराए जाने की मांग की है।: – शाहबाज खान की खास रिपोर्ट

By