उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में कृपालु महिला महाविद्यालय कुंडा में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय इकाई के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय योग- शिविर के उपलक्ष्य में योग शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षा संस्थान के संस्थापक संत जगतगुरु श्री कृपालुजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण आरती करके योग प्रशिक्षक श्रीमती रेखा मिश्रा एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ रेखा सिंह, डॉ रेखा शुक्ला एवं डॉ निभा रानी ने किया। श्रीमती रेखा मिश्रा ने स्वयंसेवी छात्राओं को विभिन्न प्रकार की योगासन एवं व्यायाम का प्रशिक्षण प्रदान किया एवं योग के महत्व के बारे में विस्तार से समझाया। उक्त अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक तंत्र के सभी सदस्य गण, प्राचार्य डॉ कामना शुक्ला समेत एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं ने योग प्राणायाम का प्रशिक्षण बड़े उत्साह एवं मनोयोग से प्राप्त किया।
राजा दिनेश सिंह कृषि विज्ञान केंद्र ऐंठू कालाकाकर में दिव्य ज्योत सेवा संस्थान व सक्षम फाउंडेशन आलापुर, स्वामी विवेकानंद सेवा समिति महेवा मोहनपुर के संयुक्त तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। जहां पर योग प्रशिक्षक गोपाल स्वरूप पाठक ने लोगों को योगासन के संबंध में जानकारियां देते हुए योग प्राणायाम व तमाम अन्य योगासन क्रियाओं से प्रशिक्षित कराया। इस मौके पर डॉ रणजीत सिंह, डॉ विष्णु कुमार पांडे, कृषि वैज्ञानिक प्रदीप सिंह, डॉ यतेंद्र कुमार, चिकित्सक डॉ विनोद कुमार गुप्ता, शिवांश प्रताप सिंह, राम आसरे, जीतलाल, मस्तराम सरोज व डॉ विजय यादव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
हनुमत इंटर कॉलेज काला काकर में योग प्रशिक्षक वरुण मिश्रा व राजेंद्र कुमार की देखरेख में योगासन कराया गया। जहां पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं छात्र-छात्राएं व शिक्षकेतर कर्मचारी योगासन करते हुए प्रशिक्षण प्राप्त किया। मदन मोहन मालवीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कालाकाकर में एनसीसी के कैप्टन शमशाद अहमद के नेतृत्व में योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। जहां पर एनसीसी कैडेट्स के अलावा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों समेत एसबी गुप्ता डॉक्टर ज्योति गुप्ता मौजूद रहे। विकासखंड बाबागंज की ग्राम पंचायत उतरार के प्राथमिक विद्यालय में प्रधान प्रतिनिधि व हीरागंज व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद यादव की देखरेख में योग दिवस समारोह आयोजित किया गया। जहां पर विनोद यादव, प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय शुक्ला, लेखपाल प्रतीक गुप्ता, बबलू सोनी, रजनीश यादव, संदीप यादव, अमित मौर्य, दिलीप त्रिपाठी व कल्लू शुक्ला समेत बड़ी संख्या में लोग रहे।
मां बच्ची स्मारक महाविद्यालय फतूहाबाद में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में डॉ विनोद कुमार के मुख्य अतिथि व प्रभारी आरपी सिंह की देखरेख में योगासन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी अभिषेक सिंह, विक्रम प्रताप, ज्ञानेंद्र सिंह, राकेश कुमार, दिनेश विश्वकर्मा, प्रीति मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा में अधीक्षक डॉ राजीव त्रिपाठी के नेतृत्व में अस्पताल परिसर में योगासन किया गया। कालाकाकर राजभवन में काला काकर फॉरेस्ट रेंजर हनुमान प्रसाद चौधरी की देखरेख व विभाग के सहयोग से 9 वा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जहां पर बड़ी संख्या में लोगों ने योग और प्राणायाम किया तथा योग के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। शाहबाज खान की खास रिपोर्ट
