उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के बुधवन गांव के समीप एनएच 2 पर बाइक और पिकअप की भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पीछे बैठा सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घायल को सरकारी एम्बुलेन्स से जिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के इजुरा बुजुर्ग गांव निवासी भोला का 25 वर्षीय पुत्र बबलू बाइक से कोतवाली क्षेत्र के बुधवन गांव अपनी साली के शादी समारोह में शामिल होने गया था। शादी समारोह में शामिल होने के बाद वहां से वापस आते समय खागा से धान का बीज लेकर वापस अपने गांव जा रहा था। तभी बुधवन गांव के समीप एनएच 2 पर बाइक और पिकअप की भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक चालक बबलू की मौके पर मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठा असोथर थाना क्षेत्र निवासी अशोक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को सरकारी एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजने के बाद शव को कब्जे में लेकर पिस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By