उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में समाज सेवी ने समाज की सेवा करने का एक अनोखा बहाना इजाद किया है। कहते है रक्तदान महादान है हमारे एक रक्तदान से किसी का जीवन बचता है, इसलिए हर स्वस्थ्य व्यक्ति 3 महीने में स्वेच्छा से रक्तदान कर सकता है इसी कड़ी में सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्य ग्राम गजईपुर पोस्ट बारा खजुहा बिन्दकी निवासी राकेश कुमार रोशन लाल जो कि प्राइवेट अध्यापक है और हर साल अपनी बिटिया के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान करते है और आज के दिन अपनी बिटिया कें चौथे जन्मदिन पर जिला अस्पताल पहुचकर अपना चौथा रक्तदान किया, इस अवसर पर सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम से गुरमीत सिंह व रक्तकेन्द्र से अशोल शुक्ला, पूजा व स्वाति सिंह उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
