उत्तर प्रदेश मुरादाबाद जिले में आगामी त्यौहार ईद उल अजहा 29 जून 2023 को मनाई जाएगी ईद उल अज़हा को लेकर जनपद मुरादाबाद कस्बा पाकबड़ा स्थित जामा मस्जिद के प्रांगण में एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें पाकबड़ा के इमाम व गणमान्य लोगों ने शिरकत की और अपनी अपनी बात रखी पाकबड़ा जामा मस्जिद के इमाम काज़ी शम्मे आलम ने कहा ईद का त्यौहार खुशियों और भाई चारगी का त्योहार कहलाता है एक दूसरे को मिलकर मुबारकबाद पेश करते हैं जानवरों की कुर्बानी दी जाती है कुर्बानी हजरत इब्राहीम अलैहिस्सलाम की सुन्नत है लोगों ने अर्ज़ की या रसूलुल्लाह हमारे लिए इसमें क्या सबाब है कहां हर बाल के बदले नेकी है आगे कहा ईद की नमाज पाकबड़ा ईदगाह में 29 जून 2023 सुबह 7:00 बजे अदा की जाएगी उपस्थित रहे

कारी महफूज,सय्यद आलिमुल क़ादरी सय्यद नज़ीर, हाफिज मोहम्मद अली सकलैनी, हाफिज अनवर अली, हाफिज हसरत अली, मुफ्ती सलीम, कारी मोहम्मद इलियास रजा, कारी साजिद,, मुफ्ती मनसूर, हाफिज तसव्वुर हुसैन, हाफिज अली अकबर, हाफिज इंसाफ अली, हाफिज मोहम्मद कासिम, कारी मोहम्मद इस्लाम, कारी अहसान हाफिज नसीम अहमद, हाफिज अकरम अली,

By