उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले के थाना बाघराय थानां क्षेत्र में तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक ने मोपेड सवार वृद्ध को टक्कर मारकर फरार हो गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया।
महेशगंज थाना क्षेत्र के खैलर का पुरवा मजरे फतूहाबाद निवासी श्याम शंकर पांडेय उम्र 60 वर्ष पुत्र रामकृपाल पांडेय अपनी मोपेड से बिहार बाजार सें अपने घर की तरफ जा रहे थे। तभी हीरागंज बिहार मोड पर पीछे सें आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार ने मोपेड मे जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोपेड समेत श्याम शंकर पांडे सड़क पर गिर क़र काफी दूर तक घिसटते चले गए। टक्कर मारते ही बाइक सवार फरार हो गया। घटना को देख रहे आसपास के लोगों द्वारा घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उनकी सांसें थम गई । सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष बाघराय त्रिलोकीनाथ पांडेय ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों मैं कोहराम मच गया।: – शाहबाज खान की खास रिपोर्ट

By