उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में बाइक सवार युवा पत्रकार गैस सिलेंडर लेकर एजेंसी जाते समय रास्ते में गंगा एक्सप्रेसव के निर्माणाधीन पुल से टकराकर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में सांसे थम गई। शव के घर पहुंचने पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पीएम से लौटने के बाद शव का अंतिम दाह संस्कार सायंकाल कर दिया गया। पत्रकारों समेत क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई है। बाघराय थाना क्षेत्र के मंडल भासौ गांव निवासी कृष्ण प्रताप सिंह उर्फ के पी सिंह 48 वर्ष पुत्र शिव प्रताप सिंह एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के बाघराय संवाददाता तथा क्षेत्र के प्रमुख टेंट व्यवसाई थे। शनिवार रात लगभग 8:00 बजे अपनी बाइक पर खाली गैस सिलेंडर लेकर कन्हैया नगर गैस एजेंसी जा रहे थे।

अभी वह घर से मात्र 300 मीटर दूर ही पहुंचे थे, कि गंगा एक्सप्रेस वे की कार्यदाई संस्था द्वारा बनाया जा रहा रोड पर पुल से टकराकर वहां रखे पत्थर के बोल्डर पर गिर पड़े। जिससे सिर में गंभीर चोट आ गई। सूचना पर पहुंचे परिजन तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाघराय ले गए। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय प्रयागराज रिफर कर दिया गया।

परिजन हॉस्पिटल ले जाते समय प्रयागराज पहुंचने के पहले ही उनकी सांसे थम गई। उनका पार्थिव शरीर लेकर गांव पहुंचने पर परिजन के रोने पीटने चिल्लाने से कोहराम मच गया। केपी से के निधन की जानकारी मिलते ही उनके पैतृक आवास पर शोक संवेदना व श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया। सूचना पर पहुंची बाघराय पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

पीएम के बाद शव वापस आने पर श्रृंगवेरपुर घाट पर भारी जन समुदाय के बीच अंतिम दाह संस्कार सायंकाल कर दिया गया है। मृतक के पी सिंह अपने पीछे पिता शिव प्रताप सिंह, पत्नी मनोरमा सिंह, बेटा नितिन सिंह, निखिल सिंह व 6 माह का एक बेटा समेत हंसता खेलता भरा पूरा परिवार छोड़कर दुनिया से अलविदा हो गए। भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ की तहसील इकाई कुंडा की एक आपात बैठक संयोजक डॉ विजय यादव की अध्यक्षता मे संपन्न हुई।

जिसमें के पी सिंह के निधन पर पत्रकारों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी तथा 2 मिनट का मौन व्रत रखकर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।

इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव मथुरा प्रसाद धुरिया, मंडल संयोजक अजय पांडे, तहसील इकाई के सह संयोजक पन्नालाल गुप्ता, लोकेश मिश्रा, दिलीप साहू, अजय यादव, सचिव अमरनाथ यादव, कोषाध्यक्ष सौरभ वैश्य, राम प्रसाद यादव, दुर्गेश त्रिपाठी, अजय मिश्रा, सुरेश पांडे, काशी राणा, लोकेश त्रिपाठी, देवेंद्र अग्रहरी, संदीप मिश्रा, संजय शुक्ला, अब्दुल हाशिम, शाहबाज खान, सचिन श्रीवास्तव, शिवेंद्र त्रिपाठी, अंकुश यादव, संदीप यादव, रत्नेश शुक्ला समेत अन्य पत्रकार गण मौजूद रहे।: – शाहबाज खान की खास रिपोर्ट

By