मौसम की पहली बारिश मैं जहां किसानों के चेहरे की मुस्कान को लौटाने का काम किया है ,तो वही पानी के जलभराव से रिहायशी इलाकों के नागरिकों के चेहरे पर परेशानी की लकीरें खींच दी है। अगर हम बात नगर पंचायत पाकबड़ा की करें ,तो पकबाड़ा में जलभराव की समस्या को लेकर लगभग दो सप्ताह से लगातार जेसीबी के द्वारा नालों की सफाई का कार्य कराया जा रहा था। तो वही ट्रैक्टर ट्रॉली के जरिए कूड़े को ट्रेचिंग ग्राउंड तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। रविवार को सुबह से ही हुई बारिस ने जलभराव की समस्या को कई गुना बढ़ाने का काम किया है। तो वही दो सप्ताह से लगातार की जा रही सफाई के नतीजे से साफ हो गया है। कि जलभराव की समस्या ज्यादा नहीं होने वाली । नगर पंचायत पाकबड़ा के चेयरमैन मोहम्मद याकूब कहते हैं जलभराव की समस्या को उन्होंने बहुत करीब से देखा है, हर तरफ पानी का सैलाब हो जाता था। इसको देखते हुए उनके द्वारा बीते दो सप्ताह से लगातार नालों की तली झाड़ सफाई का कार्य कराया जा रहा है। और उस गंदगी को निकालकर ट्रेचिंग ग्राउंड तक पहुंचाने का काम सफाई कर्मचारियों की टीम द्वारा किया जा रहा है। लगातार मीटिंग कर अपने कर्मचारियों को भी लगातार काम करने की हिदायत दे रहे हैं। नगर पंचायत पाकबड़ा की टीम इन दिनों बेहतर तरीके से काम कर रही है। हमारा प्रयास सिर्फ यही है कि पाकबड़ा की समस्या का समाधान नेशनल हाईवे अथॉरिटी के चोक हुए नाले हैं। उनको साफ कराया जा रहा है, जनता से सहयोग की अपील की जा रही है । अथॉरिटी से अपील की गई है कि जलभराव की समस्या के लिए नगर पंचायत का सहयोग करें । सड़क निर्माण कराया जाए, क्योंकि हमारे नागरिकों को इस समस्या से काफी परेशानियां हो रही हैं। चेयरमैन मोहम्मद याकूब द्वारा पाकबड़ा की जनता से अपील भी की गई। कि वह सफाई अभियान में उनका साथ दें । कूड़े को नालियों में ना डालकर कूड़ेदान में रखा जाए । हमारी टीमें घर-घर से कूड़ा लेकर आ रही हैं इसीलिए कूड़े को नालियों में बिल्कुल ना डालें ,क्योंकि नालियों में कूड़ा डालने से नालियां चोक हो जाती है, और वही परेशानी का सबब बन जाती हैं।

By