उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ जिले में प्रयागराज शहर पश्चिमी विधानसभा के भाजपा विधायक व उत्तर प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह रविवार को प्रयागराज से लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग से जा रहे थे। मानिकपुर थाना क्षेत्र के रहमत अली के पुरवा के पास पहुंचने पर सिद्धार्थ नाथ सिंह की गाड़ी तो आगे निकल गई, लेकिन उनके साथ चल रहे सुरक्षा कर्मियों का सुरक्षा वाहन सड़क पर आवारा कुत्ता को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट कर तीन चार बार पलटी खाते हुए सड़क के किनारे चली गई।

जिससे उसमें बैठे सुरक्षाकर्मी उप निरीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह, कांस्टेबल विनीत कुमार रावत, कांस्टेबल पद्मेश कुमार, व प्राइवेट चालक विपिन दीक्षित घायल हो गए। वाहन पलटते ही जानकारी पर पूर्व मंत्री का काफिला रुक गया। सभी लोगों को तत्काल मानिकपुर के एक निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाकाकर का मेडिकल स्टाफ इलाज करने के लिए निजी चिकित्सालय पहुंचा। जानकारी पर मानिकपुर थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार पांडे भी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। सुरक्षाकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद पूर्व मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं।: – शाहबाज खान की खास रिपोर्ट

By