उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के बैहरमपुर रेलवे क्रॉसिंग के समीप अनियंत्रित बाईक खंती में गिरने से बाइक पर सवार तीन युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में उनको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने दो को मृत घोषित करते हुए तीसरे को भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार खागा कोतवाली क्षेत्र के कस्बा नीम टोला मोहल्ला निवासी धरम पाल गुप्ता का 25 वर्षीय पुत्र राजा व मोहल्ला निवासी नरेश गुप्ता का 26 वर्षीय पुत्र अनुज गुप्ता और असोथर थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी भैरो गुप्ता का 26 वर्षीय पुत्र महेश जो अनुज का जीजा तीनो एक ही बाइक पर सवार होकर खागा से असोथर जा रहे थे।

जब इनकी बाइक थरियांव थाना क्षेत्र बैरमपुर रेलवे क्रासिंग से आगे पहुंची तभी बाइक अनियंत्रित होकर खंती में गिर गई। जिससे बाइक पर सवार तीनो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना सरकारी 108 एम्बुलेन्स को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एंबुलेंस के ईएमटी सुशील कुमार व पायलेट पवन कुमार ने घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने अनुज व राजा को मृत घोषित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी हाउस में रखवा कर घायल महेश को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By