उत्तर प्रदेश प्रतापगढ़ की कुंडा कोतवाली क्षेत्र में नशेड़ी पति से झगड़े के बाद पत्नी ने ट्रेन के सामने आत्महत्या करने के लिए छलांग लगा दी। गंभीर हालत में उसे हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां से तत्काल प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। कोतवाली क्षेत्र के अनखोरिया निवासी राम जीत पटेल 32 वर्ष की पत्नी सुशीला देवी 30 वर्ष 2 बच्चों की मां है। पति राम जीत पटेल शराब पीने का आदी होने के कारण आए दिन पति पत्नी के बीच लड़ाई झगड़ा व मारपीट होता रहता है। सोमवार की सुबह भी दोनों के बीच झगड़ा हो गया तो गुस्साई पत्नी अपने दांपत्य जीवन से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने के लिए आत्महत्या करने का निर्णय लेकर घर से निकल पड़ी।
कुछ देर बाद पति जब घर वापस आया तो बच्चों ने बताया कि मम्मी कहीं चली गई है। रामजीत अपनी पत्नी को ढूंढने निकला, इधर पत्नी सुशीला देवी रेलवे लाइन के किनारे बाग में बैठकर इस उधेड़बुन में लगी हुई थी कि आत्महत्या करें या न करें, घर वापस जाए या न जाए, अंत में उसने आत्महत्या का फैसला लेते हुए घर से लगभग 1 किलोमीटर दूर कुंडा हरनामगंज रेलवे स्टेशन के पास पश्चिमी केबिन के पास पहुंचकर ट्रेन के आने का इंतजार करने लगी। इसी दौरान लगभग 11:40 बजे लखनऊ से प्रयागराज की तरफ जा रही नौचंदी एक्सप्रेस ट्रेन के करीब आते देखकर दौड़कर रेलवे लाइन के अंदर ट्रैक पर लेट गई। जब तक लोग कुछ समझते व उसे बचाने का प्रयास करते तब तक ट्रेन उसके ऊपर से गुजर चुकी थी।
चूकि ट्रैक के अंदर लेटने से इंजन के आगे का बम्फर सिर से टकराता हुआ ट्रेन क्रॉस हो गई। ट्रेन के गुजरते इन लोगों ने देखा कि शरीर तो उसका सुरक्षित है परंतु सिर पूरी तरह से लहूलुहान हो गया है। इतने में पति भी पत्नी को ढूंढते हुए घटनास्थल पर पहुंच गया। जानकारी पर आरपीएफ सब इंस्पेक्टर जितेंद्र यादव अपने हमराही के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडा ले गए। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद मरणासन्न अवस्था में स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय प्रयागराज पर कर दिया गया है। जहां वह जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है।: – शाहबाज खान की खास रिपोर्ट
