उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिला खनिज फाउंडेशन न्यास की बैठक सांसद/राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण, ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार साध्वी निरंजन ज्योति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि जिला खनिज फाउंडेशन न्यास से प्राप्त होने वाली धनराशि खनन सांक्रियाओ या अन्य संबंधित क्रियाकलापाओ एवं खनिज परिवहन से प्रभावित व्यक्तियों एवं क्षेत्रों के हित तथा उनकी प्रसुविधा के लिए न्यास में संग्रहित निधियों का उपयोग किया जाय। जिला खनिज फाउंडेशन न्यास में उपलब्ध धनराशि का 60 प्रतिशत उच्च प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में पेय जल आपूर्ति, पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण के उपाय, स्वास्थ्य देखभाल, शिक्षा, महिला एवं बाल कल्याण, वयोवृद्ध एवं निःशक्त लोगो के कल्याण, कौशल विकास एवं स्वच्छता कार्यक्रम

और न्यास में उपलब्ध धनराशि का 40 प्रतिशत अन्य प्राथमिकता वाले क्षेत्र के अन्तर्गत भौतिक अवसंरचना, सिंचाई, ऊर्जा एवं जल विभाजक विकास खनन वाले में जिला पर्यावरणीय गुणवत्ता में वृद्धि करने सम्बन्धी कार्य सम्मिलित है। जन प्रतिनिधियों द्वारा दिए गए प्रस्तावों का समिति की सर्वसम्मित से पारित किया गया। जिलाधिकारी श्रुति ने कहा कि समिति द्वारा प्राप्त प्रस्तावों को नियमानुसार कार्यवाई करके स्टीमेट बनाते हुए कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराने हेतु सम्बंधितो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर विधायक खागा कृष्णा पासवान, विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, विधायक अयाह शाह विकास गुप्ता, उपजिलाधिकारी सदर अवधेश कुमार निगम, जिला खनिज अधिकारी, कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के पदाधिकारी सहित समिति सदस्य उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By