उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के वर्मा तिराहा शिवपुरम कालोनी में आज सुबह महिला ने गल्ले में रखने वाली दवा चावल में रखी हुई थी। उसी चावल को पका कर खुद भी खाया और परिवार के चार और लोगो को खिला दिया। जिससे सभी की तबियत बिगड़ने लगी इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद दो को घर जाने की सलाह देते हुए तीन को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे है। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के वर्मा तिराहा शिवपुरम कालोनी निवासी स्व. सोने लाल की 65 वर्षीय पत्नी सोनकली के 45 वर्षीय पुत्र राजेश की 40 वर्षीय पत्नी प्रेमवती ने आज सुबह में अपने घर में खाना बनाया।
और घर मे गल्ले में रखने वाली दवा चावल में रखी हुई थी। उसी चावल को पकाकर प्रेम वती ने खुद भी खाया और अपनी 65 वर्षीय सास सोनकली, 21 वर्षीय पुत्र शिवम, 18 वर्षीय दूसरे पुत्र सूरज और 16 वर्षीय तीसरे पुत्र रवीं को खिलाया दिया। पति राजेश उस समय घर पर नही था खाना खाने के कुछ समय पश्चात सभी की तबियत बिगड़ने लगी तभी राजेश घर पहुंच गया।
तुरन्त सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहाँ ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने 21 वर्षीय शिवम और 18 वर्षीय सूरज को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने की सलाह देते हुए 65 वर्षीय सोनकली, 16 वर्षीय रवीं और 40 वर्षीय प्रेमवती को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे है।
वही प्रेमवती ने बताया गल्ले में रखने के लिए दवा लाकर चावल में रखे थे। और चावल को पका लिया खाने ले बाद सभी की तबियत बिगड़ गई तो इलाज कराने अस्पताल आये है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
